इस वक़्त Bigg Boss OTT 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। Elvish Yadav के फैंस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। उनका सादा व्यवहार देखकर लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। हर इंसान उनके बारे में जानना चाहता है। ऐसे में उन्होंने कुछ ऐसा बताया है जिसे सुनकर उनके फैंस शायद थोड़े परेशान हो जाएं।
तेरी वजह से मैं अपनी पत्नी से दूर हूं : Elvish Yadav
बिग बॉस ओटीटी 2 के शनिवार (12 अगस्त) के लाइव में जब मनीषा रानी किचन में खाना बना रही होती हैं तो Elvish Yadav वहीं बैठकर खाना खाते हैं। इस दौरान जब मनीषा, एल्विश को पराठा देती हैं तो वह धन्यवाद कहते हैं। फिर मनीषा उन्हें कहती हैं कि किस-किस बात का धन्यवाद कहोगे। ऐसे ही बात चलती रहती है कि तभी एल्विश कहते हैं कि तेरी वजह से मैं अपनी पत्नी से दूर हूं। मनीषा इस बात को इग्नोर करती हैं और कोई दूसरे टॉपिक पर वह बात करती हैं।
Elvish ने किया खुलासा– मेरी शादी हो गई है और मेरा एक बच्चा भी है
Elvish Yadav कहते हैं कि यार एक बात है जो मैंने सबसे छिपाई है और आज उसका खुलासा करना चाहता हूं। ये बात बिग बॉस को भी नहीं पता है इसलिए आज मैं कन्फेशन करना चाहता हूं। मनीषा पूछती हैं कि क्या बात है तो एल्विश कहते हैं मेरी शादी हो गई है। मनीषा कहती हैं क्या? Elvish Yadav कहते हैं हां मज़ाक से हटके मैं ये कह रहा हूं कि मेरी शादी हो गई है और मेरा एक बच्चा भी है। हालांकि मनीषा बाद में समझ जाती हैं कि एल्विश मज़ाक ही कर रहे हैं।
फिलहाल 5 कंटेस्टेंट्स हैं जो फिनाले तक पहुंचे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जिन 2 कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही है वो हैं Elvish Yadav और फुकरा इंसान। सोशल मीडिया पर हर दिन दोनों ट्रेंड होते हैं।
यह भी पढ़ें – Delhi में चलेगी ‘एलजी’ की हुकूमत, दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति से मिली मंज़ूरी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है