Bigg Boss 17: Mannara Chopra ने ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ को कहा ‘बंदर’

0
323

टीवी का चर्चित शो Bigg Boss 17 इस वक़्त काफी देखा जा रहा है। शो में एक तरफ जहां जमकर झगड़े और विवाद देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इश्क की फुलझड़ियां भी फूट रही हैं। ऐसे में शो से जुड़े सामने आ रहे वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। Mannara Chopra अक्सर कुछ न कुछ कहने की वजह से चर्चा का विषय बन जाती हैं। इस बार तो उन्होंने ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ को ‘बंदर’ तक कह डाला है।

समर्थ को उछलते देख, मन्नारा बोलीं – ‘ये सच में बंदर है’

Bigg Boss 17 का नया वीडियो सामने आया है, जो काफी मज़ेदार है। इस वीडियो में Mannara Chopra ने समर्थ जुरेल का मज़ाक उड़ाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मन्नारा, बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल और मुनव्वर एक साथ बैठकर बात करते नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान समर्थ जुरेल अजीब तरीके की हरकतों के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। वह कभी बंदरों की तरह उछलने लगते हैं तो कभी अजीब सा डांस। पास में बैठी हुई मन्नारा उन्हें देखती रहती हैं। वह कहती हैं, ‘ये कैसे कर रहा है देख-देख। इस लड़की को इसमें क्या पसंद आया है।’ तभी बाबू भैया कहते हैं, ‘अरे इससे तो सीधा चला नहीं जा रहा है।’ Mannara Chopra कहती हैं, ‘ये सच में बंदर है।’ मन्नारा की बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

शो में दिवाली पर होगी जमकर मस्ती

बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। इस दिवाली पर एक्ट्रेस कटरीना कैफ शो पर अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 के प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं। उनके साथ भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी अपनी कॉमेडी से सबको खुश करेंगे। साथ ही कटरीना कैफ घरवालों के साथ दिवाली भी सेलिब्रेट करेंगी।

यह भी पढ़ें – खुद के बयान में घिरे Nitish Kumar, विवादित बयान का मामला पहुंचा कोर्ट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है