Bigg Boss के घर में इस बार दोस्तों में ही तकरार देखने को मिलेगी। देखा जाए तो Bigg Boss एक ऐसा शो है जहां कब दुश्मन-दोस्त बन जाएं और दोस्त-दुश्मन बन जाएं किसी को नहीं पता। अब तक एक ही रूम में रह रहे Anurag Dobhal, तहलका भाई और अरुण के बीच अच्छा बॉन्ड था, लेकिन हाल ही मे इनकी दोस्ती में दरार आ गई और बात इतनी बढ़ गई की दोनों हाथापाई पर आ गए।
किस बात पर हुई Anurag Dobhal और तहलका भाई में लड़ाई
मुनव्वर, अरुण और तहलका पर खाना चोरी का आरोप लगाते हैं। वह उनके कमरे में जाकर बोल देते हैं कि किसी कुत्ते के पिल्ले ने हमारा खाना चुरा लिया। इस बात से अरुण और तहलका काफी भड़क जाते हैं। मुनव्वर और अरुण की लड़ाई भी हो जाती है। वहीं बाद में Anurag Dobhal इस पर कहते हैं कि लगता है तहलका भाई अब फटेंगे। वह मुनव्वर से भी इस बारे में बात करते हैं। इसके बाद जिगना, अनुराग की बातों को अरुण और तहलका के पास आकर कह देती हैं। इसके बाद तहलका को गुस्सा आ जाता है। दोनों गार्डन एरिया में भिड़ जाते हैं। तहलका अपना हाथ Anurag Dobhal के चेहरे के सामने लाते हैं और फिर अनुराग उनका हाथ झटक देते हैं। वहीं तहलका, अनुराग को धक्का दे देते हैं।
दोनों ने एक-दूसरे को कर डाला नॉमिनेट
लड़ाई के दौरान Anurag Dobhal को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह माइक उतार कर फेंक देते हैं और बिग बॉस से कहते हैं कि तहलका उनके साथ फिजिकली लड़ रहे हैं। खानजादी दोनों के बीच की लड़ाई को सुलझाने की कोशिश भी करती हैं, लेकिन कोई नहीं मानता। इतना ही नहीं इसके बाद जब नॉमिनेशन टास्क होता है तो दोनों ही एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं।
यह भी पढ़ें – AAP सरकार पर भड़का SC, कहा- Air Pollution पर राजनीति मत करो
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है