जिस शो के शुरू होने के साथ ही सभी ये अंदाज़ा लगाना शुरू कर देते हैं कि इस शो का विनर कौन होगा उसी शो में इस बार ऐसे को जीत हासिल हुई जिसकी उम्मीद खुद उस शख़्स को भी नहीं थी। कई महीनों बाद ‘Bigg Boss 16’ का कल(12 फरवरी) लास्ट एपिसोड टीवी पर दिखाया गया। जिसमें ‘Bigg Boss 16’ की ट्रॉफी एमसी स्टैन के नाम हो गई है। उन्होंने शिव ठाकरे को पछाड़कर यह शो अपने नाम कर लिया है।
शो में पहले प्रियंका चाहर चौधरी और शिव के बीच मुकाबला माना जा रहा था लेकिन अंतिम वक्त में बड़ा उलटफेर हुआ। प्रियंका तीसरे नंबर पर रहीं। सबको मात देकर एमसी स्टैन सीजन के विजेता बन गए हैं। दूसरे नंबर पर शिव रहे। एमसी स्टैन को सबसे ज़्यादा वोट मिले। उन्हें पुरस्कार के रूप में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, 31 लाख रुपये और एक Grand i10 Nios कार दी गई। बता दें कि ‘Bigg Boss 16’ का फिनाले का प्रसारण रविवार को शाम 7 बजे से शुरू हुआ। फिनाले में बिग बॉस 16 के सभी एक्स कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे।
‘Bigg Boss 16’ का फिनाले सलमान खान ने होस्ट किया। टॉप 5 में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम पहुंचे। इन पांचों में से सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए। उनके बाद अर्चना गौतम एविक्ट हुईं। शालीन के बाहर होने के साथ ही एकता कपूर ने उन्हें अपने नए शो का ऑफर दिया। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें – ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ का पहला गाना ‘नैयो लगदा’ हुआ रिलीज़
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है