Bigg Boss 16 की जान Abdu Rozik को देखने के लिए न जाने कितने ही फैंस टीवी के सामने बैठ जाते थे। आज उन सभी फैंस के लिए शो देखना थोड़ा दुःखद हो सकता है। बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड Abdu Rozik के फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है। Bigg Boss 16 का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में Abdu Rozik घर से बाहर आते नज़र आए। एक तरफ Abdu Rozik बिग बॉस हाउस से निकले, दूसरी तरफ शिव और साजिद खान को उनके लिए रोता हुआ देखा गया।
प्रोमो देख कर फैंस काफी इमोशनल हैं, सोचिए पूरा एपिसोड देख कर लोगों का क्या हाल होगा। खबर है कि Abdu Rozik के अलावा साजिद खान शो से एलिमिनेट होने वाले हैं। श्रीजिता को Salman Khan बीते एपिसोड में एलीमिनेट कर चुके हैं। पूरे सीजन में ऐसा पहली बार हुआ कि साजिद खान को किसी के लिए रोता देखा गया। सब जानते हैं कि Abdu Rozik और साजिद खान खास बॉन्ड शेयर करते हैं। इसलिये शायद साजिद को पहले से ही अहसास हो गया था कि अब्दू जाने वाले हैं। पर Abdu Rozik के जाने के बाद जिस तरह सारे घरवाले रो रहे हैं, उसे देख पता चलता है कि ‘Abdu Rozik’ हर किसी के लिए कितने अज़ीज़ थे।
बिग बॉस फैन क्लब पर लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि Abdu Rozik शो से एलिमिनेट होने वाले हैं। वहीं अब प्रोमो देख कर क्लीयर हो गया कि बिग बॉस में Abdu Rozik की जर्नी खत्म हो गई है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि 16 सीजन में ये पहली बार हो रहा है। इसके बाद अब्दू टनल की तरफ जाते हैं। निम्रत उनसे कहती हैं अब्दू रुको अभी। इसके बाद सभी घरवाले टनल के पास आकर खड़े हो जाते हैं। एक पल को ऐसा लगा कि हमेशा की तरह ये बिग बॉस का प्रैंक हो सकता है। पर सब इंतजार करते रहते हैं और Abdu Rozik बिग बॉस हाउस से बाहर चले जाते हैं। Abdu Rozik के जाते ही बिग बॉस हाउस के सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो जाते हैं। यहां तक शिव, साजिद खान और टीना दत्ता को सिसक-सिसक कर रोते हुए भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – 26 जनवरी से पहले Bhalswa Dairy में Delhi Police की रेड, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है