Delhi के जिन इलाकों में 2020 में हुए थे दंगे, इस बार वहीं से गुज़रेगी ‘Bharat Jodo Yatra’

0
209

इस वक़्त देश में Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ चर्चा में बनी हुई है। नए साल पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi कन्याकुमारी से कश्मीर तक की अपनी ‘Bharat Jodo Yatra’ को एक बार फिर से शुरू करने वाले हैं। Delhi के यमुना बाजार से 3 जनवरी से यात्रा की शुरुआत होनी है। इस दौरान वह उन इलाकों से भी गुज़रेंगे जहां 2020 में दंगे हुए थे।

Rahul Gandhi अपना काफिला लेकर मौजपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी से होकर गुजरेंगे। ये इलाके उत्तर-पूर्व Delhi में हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ये इलाके क्राइम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि ‘Bharat Jodo Yatra’ 24 दिसंबर को Delhi पहुंची थी। अब तक इस यात्रा ने 2800 किमी की दूरी तय की है। 9 दिनों के लंबे अंतराल के बाद 3 जनवरी से फिर इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसी दिन यह यात्रा लोनी बॉर्डर के रास्ते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। पार्टी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

यात्रा के फिर से शुरू होने से पहले दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने Delhi Police के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं। कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर हुई एक बैठक में Delhi Police, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें पूर्वी और पूर्वोत्तर दिल्ली के जिला उपायुक्त भी शामिल हुए। बता दें कि Rahul Gandhi की सुरक्षा CRPF द्वारा की जाती है। बाहरी घेरे में राज्यों की पुलिस शामिल होती है। यह बैठक कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के बाद बुलाई गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ‘Bharat Jodo Yatra’ के दौरान Rahul Gandhi की सुरक्षा से कई बार चूक हुई। कांग्रेस का यह भी कहना है कि Rahul Gandhi की यात्रा पंजाब और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों से होकर गुज़रेगी।

फरवरी 2020 में, उत्तर-पूर्वी Delhi के कुछ हिस्सों में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झड़पों में कम से कम 53 लोग मारे गए और 400 से अधिक घायल हो गए थे। सुरक्षा ब्यौरों की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, ‘कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा को मजबूत किया जाएगा। Delhi Police और सीआरपीएफ यह सुनिश्चित करेगी कि कोई इस घेरे को न तोड़ें। सड़क पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। Traffic Police वाहनों के रूट को डायवर्ट करने की जिम्मेदारी संभालेगी।”

यह भी पढ़ें – PM Modi की मां के निधन पर, Joe Biden से लेकर रूस के नेता ने भी जताया शोक

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है