सुरक्षा में चूक देख रोक दी गई ‘Bharat Jodo Yatra’, Rahul Gandhi को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

0
217

इस वक़्त कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Yatra’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में जम्मू कश्मीर में ‘Bharat Jodo Yatra’ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा बताया गया है कि सुरक्षा में चूक के चलते बनिहाल में यात्रा रोक दी गई है और Rahul Gandhi को कार में सवार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

15 मिनट की सुरक्षा चूक सामने आने के बाद ऐसा कदम उठाया गया। साफ किया कि जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 15 मिनट की सुरक्षा में चूक हुई थी। इसलिए यात्रा को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में काजीगुंड में रोका गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के आरोपों के बाद Rahul Gandhi को एक कार में ले जाया गया। नेताओं ने कहा कि वे तब तक यात्रा शुरू नहीं करेंगे जब तक उन्हें और सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जाती।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कोई सुरक्षा नहीं है। हम Rahul Gandhi को बिना सुरक्षा के आगे नहीं जाने दे सकते। वह चलना भी चाहे तो हम इसकी इजाज़त नहीं दे सकते। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को यहां आना होगा।” बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को रामबन जिले के बनिहाल से कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Yatra’ में शामिल हुए थे। उमर अब्दुल्ला रेलवे स्टेशन पर Rahul Gandhi के साथ शामिल हुए और लगभग 2 किमी पैदल चलकर ट्रक यार्ड पहुंचे। दोनों के साथ नेशनल कांफ्रेंस के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे, जिनमें नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी और पूर्व नेकां मंत्री सकीना रहे।

यह भी पढ़ें – देश के कॉलेजों तक पहुंचा ‘BBC Documentary’ विवाद, JNU के बाद अब हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बवाल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है