Bharat Jodo Yatra : यात्रा के दौरान मां के सामने आते ही उनके गले से लिपटे Rahul Gandhi

0
226

इंसान बड़ा हो या छोटा माता पिता के लिए बच्चा हमेशा छोटा ही रहता है। इस वक़्त कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के पीछे देशवासियों का एक बड़ा हुजूम चल रहा है तो वहीं मां के सामने आते ही Rahul Gandhi सब कुछ भूल गए। शायद ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है जिसके आगे कोई चीज़ मायने नहीं रखती। कांग्रेस की ‘Bharat Jodo Yatra’ शनिवार सुबह Delhi में प्रवेश कर गई और इस यात्रा के Delhi पहुंचने के बाद Rahul Gandhi ने अपनी मां Sonia Gandhi के साथ एक भावनात्मक तस्वीर साझा की है जो Bharat Jodo Yatra के दौरान ली गई थी।

Bharat Jodo Yatra के Delhi पहुंचने के बाद Sonia Gandhi शनिवार को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और थोड़ी दूर तक साथ भी चलीं। तस्वीर में Rahul Gandhi अपनी मां Sonia Gandhi से गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं।

Rahul Gandhi ने Bharat Jodo Yatra की एक इमोशनल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं। Rahul Gandhi की ओर से गले मिलते वक्त सोनिया गांधी मुस्कुराती हुई नजर आईं हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में Rahul Gandhi अपनी मां Sonia Gandhi को पीछे से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के चेहरे पर हसी है। यात्रा में शामिल होने के बाद Sonia Gandhi पार्टी कार्यकर्ताओं के जयकारे और नारेबाजी के बीच Rahul Gandhi के साथ चलीं।

वायनाड सांसद की ओर से शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में, दोनों स्पष्ट रूप से कुछ चर्चा कर रहे हैं राहुल गांधी उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। यात्रा के Delhi प्रवेश करने पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस नफरत के खिलाफ हर भारतीय को महोब्बत की एक छोटी दुकान खोलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – गर्भवती लड़कियों को पढ़ाई के दौरान ‘Maternity Leave’ देगी यह यूनिवर्सिटी

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है