Pooja Hegde के भाई की शादी में पहुंचे ‘भाईजान’ ने जीता सभी का दिल

0
234

Bollywood के भाईजान इन दिनों Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathaan’ में कैमियो को लेकर चर्चा में हैं। सभी को Shah Rukh Khan और Salman Khan की दोस्ती बहुत पसंद आ रही है। फिलहाल Salman Khan जल्दी ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नज़र आएंगे, जिस में उनके साथ Pooja Hegde भी दिखेंगी। हालांकि इस बीच सलमान, Pooja Hegde के भाई की शादी में शामिल हुए और स्वैग से सभी का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर Pooja Hegde के भाई की शादी में शामिल हुए Salman Khan की तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि Pooja Hegde के भाई ऋषभ हेगड़े शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शादी से पूजा हेगड़े के लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया। वहीं एक फोटो और सामने आई है, जिस में Pooja Hegde के परिवार के साथ स्टेज पर Salman Khan नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सलमान हंसते हुए दिख रहे हैं और ब्लैक शर्ट-पैंट में उनका स्वैग काफी कूल दिख रहा है। सोशल मीडिया पर सलमान खान और Pooja Hegde के फैन्स इस तस्वीर को तेज़ी से शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि Pooja Hegde और सलमान रिलेशनशिप में हैं। उमैर संधू का कहना था कि Salman Khan और Pooja Hegde रिलेशनशिप में हैं। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘ब्रेकिंग न्यूज- टाउन में नया कपल आया है…, मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अगली 2 फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है। ये दोनों साथ में आजकल खूब वक्त बिता रहे हैं। इस बात को सलमान के करीबी ने कंफर्म किया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

फिल्म ‘Pathaan’ के बाद अब टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी। पूजा की आखिरी बॉलीवुड रिलीज सर्कस थी,जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं Pooja Hegde जल्दी ही Salman Khan के साथ किसी का भाई किसी की जान में नज़र आएंगी।

यह भी पढ़ें – व्हाइट आउटफिट पर Pink शॉल ओढ़कर Kiara Advani वेडिंग वेन्यू के लिए हुईं रवाना

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है