Gujarat में मिली हार पर बोले Bhagwant Mann – ‘कोहली भी हर मैच में शतक नहीं लगा पाते’

0
229

चुनाव का परिणाम सिर्फ जनता ही जानती है। कोई नेता पहले ही नहीं बता सकता कि उसकी पार्टी की हार होगी या जीत।बस अंदाज़ा ज़रूर लगाया जा सकता है। Punjab के CM Bhagwant Mann ने Gujarat में आम आदमी पार्टी (आप) के दावों के विपरीत आए नतीजों पर कहा कि विराट कोहली भी हर मैच में शतक नहीं लगाते हैं।

इस Gujarat चुनाव प्रचार के दौरान Arvind Kejriwal ने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया था, हालांकि चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ पांच सीटों पर जीत मिली। जब पंजाब के सीएम से गुजरात में आप के सरकार बनाने के दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कम से कम Arvind Kejriwal में लिखित में देने का साहस है। हम कांग्रेस की तरह मैदान नहीं छोड़ते बल्कि मेहनत करते हैं। हमने पंजाब से गुजरात में प्रवेश किया है। अब आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है।’

CM Bhagwant Mann ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले। पंजाब के सीएम ने कहा, “हम शून्य से 5 पर आ गए हैं, इसलिए हम हारे नहीं हैं।” इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि BJP को तीन में से सिर्फ एक चुनाव में जीत मिली है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में हार गई है।”

पंजाब के CM Bhagwant Mann ने भी Delhi MCD Election (एमसीडी) चुनावों पर अपने दिल की बात कही। आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतकर BJP के 15 साल के MCD के राज को खत्म कर दिया। एमसीडी चुनाव में आप ने 134 वार्डों में जीत हासिल की। MCD चुनाव की जीत के बारे में बात करते हुए पंजाब के सीएम ने कहा कि जब जनता आपके लिए लड़ना शुरू करती है तो आपको कोई नहीं हरा सकता है।

पंजाब के CM Bhagwant Mann ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आम आदमी पार्टी (आप) का उदय हुआ है। उन्होंने कहा, ‘यह पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा नहीं बनाई गई है जो किसी अन्य पार्टी से निकला हो। पार्टी ने उन आम लोगों के लिए मार्ग प्रशस्त किया जो देश की सेवा करना चाहते थे। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से निकली है। यह रामलीला मैदान से निकली है।’

यह भी पढ़ें – नहीं बची बोरवेल में गिरे तन्मय की जान, Shivraj सरकार देगी आर्थिक सहायता

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है