Salman-Shahrukh की दोस्ती फिर से दिखाएगी कमाल!

Salman Khan और Shahrukh Khan Bollywood के दो ऐसे बड़े नाम हैं जिन्हें फैंस एक बार फिर से साथ देखने को बेक़रार हैं। इन दिनों Bollywood की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। वहीं इस बीच Shahrukh Khan की आने वाली फिल्म ‘Pathan’ जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। Shahrukh Khan दुबई में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें आई कि Salman Khan भी इस Film में जबरदस्त कैमियो करने वाले हैं।

इस कैमियो के बारे में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। वहीं अब Salman अपने इस कैमियो की Shooting के लिए पहुंच भी चुके हैं। ‘Pathan’ के सेट से Salman Khan-Shahrukh Khan के शूट की तस्वीर भी Social Media पर वायरल हो रही है।

बीते दिनों दुबई में ‘Pathan’ के एक Fighting Scene की शूटिंग करते हुए Shahrukh Khan का एक Video Social Media पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें Shahrukh ट्रक पर विलेन से जमकर फाइट करते दिखाई दे रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सीन Burj Khalifa के सामने शूट हो रहा था। ‘Pathan’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद के पास है और ये Film Yashraj Banner के तले Release होगी।

विरल भयानी ने अपने Instagram account पर ‘Pathan’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए बताया गया है कि Salman Khan ने Shahrukh Khan की फिल्म ‘Pathan’ में अपने कैमियो की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फोटो में Salman-Shahrukh तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन कुछ गाड़ियों के साथ Shooting Location जरूर दिख रही है।

यह भी पढ़ें: ‘Bachchan Pandey’ में हुई इस TV एक्टर की एंट्री

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है