RBI के ऐलान से ₹2000 के नोट पर लगी रोक, दुकानदारों ने अभी से नोट लेने से किया मना

0
191

एक बार फिर से शाम के वक़्त नोटबंदी की ख़बर सबके सामने आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (20 मई) को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकि, यह नोट लीगल टेंडर यानी वैध मुद्रा के रूप में जारी रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। वहीं RBI द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद बाजारों में लेन-देन प्रभावित होने लगा है।

RBI के ऐलान के कुछ मिनट बाद ही कहीं-कहीं बाजारों में कुछ हद तक 2016 की नोटबंदी जैसी स्थिति दिखाई देने लगी है। देर रात होते-होते राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में दुकानदारों ने दो हजार का नोट लेने से इंकार कर दिया। हालांकि होटल, बार, रेस्तरां और शराब की दुकानों पर लोगों ने जमकर दो हजार के नोट खर्च किए। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि आगे से माल की बुकिंग के लिए व्यापारियों ने दो हजार रुपये के नोट लेने से इंकार कर दिया है। उनकी तरफ से मांग की जा रही है कि 500 या उससे छोटे नोटों में ही भुगतान किया जाए।

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि मंडी व अन्य जगहों पर कारोबार करने के लिए नगद धनराशि की जरूरत होती है जो लोग बाहर से आते हैं या बाहर कहीं पेमेंट भेजनी होती है तो लोग दो हजार रुपये का नोट लेना पसंद करते थे क्योंकि उसे रखने में आसानी रहती थी। लेकिन RBI की घोषणा के बाद लोगों ने दो हजार रुपये के नोट लेने से मना कर दिया है। दिल्ली से जुड़े कई व्यापारिक संगठनों के इस संबंध में फोन भी आ रहे हैं। अब शनिवार और रविवार को बैंक बंद है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों का भुगतान रुक जाएगा।

यह भी पढ़ें – Ayushmann Khurrana के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है