Ayushmann Khurrana के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

0
211

Bollywood एक्टर Ayushmann Khurrana और उनके छोटे भाई Aparshakti Khurana किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज का दिन उनके लिए बेहद दुखद रहा। Ayushmann Khurrana के पिता पी खुराना का शुक्रवार (19 मई) को निधन हो गया। आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मोहाली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Ayushmann Khurrana के पिता लंबे समय से बीमार थे। जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘हमें यह दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि Ayushmann Khurrana और Aparshakti Khurana के पिता, ज्योतिषी पी खुराना का आज सुबह मोहाली में लंबी बीमारी से निधन हो गया। हम इस दौरान आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आभारी रहेंगे।’

एक इंटरव्यू के दौरान Ayushmann Khurrana ने कहा था, “मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता लेकिन मेरे पिता मेरी जिंदगी के कोच और मेंटॉर हैं। वह हमेशा मुझसे कहते थे ‘बेटा पब्लिक की नब्ज पकड़ो’ और मैंने बस वही किया।” उन्होंने आगे कहा था, कॉलेज से निकलते ही मेरे पिता ने मुझे धक्का दिया था। मैं बहुत शांत स्वभाव का था लेकिन वह मुझे लेकर बहुत महत्वाकांक्षी थे। उन्होंने मेरा बैग पैक किया और टिकट बुक किया। मुझे बाहर फेंक दिया और बोले- “जाओ एक्टर बनने जाओ, बहुत हो गया, चंडीगढ़ में डेरा डालके बैठा है।”

Ayushmann Khurrana अपने पिता के बहुत करीब थे। पी खुराना जाने-माने ज्योतिषी थे। वह पंजाब के चंडीगढ़ में रहते थे। उन्होंने ज्योतिषी पर किताब भी लिखी है। पिता की सलाह पर ही आयुष्मान ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। वह अपने पिता को लाइफ कोच और मेंटॉर मानते थे।

यह भी पढ़ें – Traffic Police के निशाने पर आए Anushka Sharma और Big B, भरना पड़ा मोटा चालान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है