कल Agra–Lucknow Expressway जाने से करें परहेज़, 4 घंटे 45 मिनट तक रहेगा बंद

0
215

कम वक़्त में Lucknow पहुंचना हो तो सभी को Agra–Lucknow Expressway याद आता है। आप भी अगर Agra–Lucknow Expressway से जाने की सोच रहे हैं तो एक बार इस ख़बर पर नज़र ज़रूर डाल लें। 29 मार्च को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करने की सोच रहे हैं तो कुछ देर के लिए आपको परेशानी हो सकती है। बुधवार को यह एक्सप्रेसवे 4 घंटे 45 मिनट के लिए बंद रहेगा।

यूपीडी के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) ने बताया कि लखनऊ-कानपुर विद्युत परिषण लाइन के कारण अवरोध पैदा हो रहा है। जिसके चलते लाइन के डायवर्जन का काम किया जाना है। उन्होंने बताया कि चैनेज किलोमीटर 253:500 और किलोमीटर 253:600 Agra–Lucknow Expressway पर उन्नाव जिले के नवाबदग्रांट गांव के पास 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत परिषण लाइन को डायवर्जन किया जा रहा है। इसके चलते Agra–Lucknow Expressway बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30-30 मिनट के अंतराल में एक्सप्रेस-वे सुबह 10 बजे से दोपहर के 2:45 के बीच बंद किया जाएगा।

जानें, एक्सप्रेसवे बंद होने का समय

  • सुबह 10 से 10:15 बजे तक
  • सुबह 10:45 से 11:00 बजे तक
  • सुबह 11:30 से 11:45 बजे तक
  • दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक
  • दोपहर 1:00 से 1:15 बजे तक
  • दोपहर 1:45 से 2:00 बजे तक
  • दोपहर 2:30 से 2:45 बजे तक

यह भी पढ़ें – Raghav Chadha की दुल्हन बनेंगी Parineeti!, AAP सांसद ने दी ट्विटर पर बधाई

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है