कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के उत्पादन में लगातार एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि ये बढ़ोतरी दिंसबर महीने में दर्ज की गई।
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के उत्पादन में लगातार एक महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि ये बढ़ोतरी दिंसबर महीने में दर्ज की गई। इस दौरान कारों का उत्पादन 7.88% बढ़कर 1,15,949 कारों पर पहुंच गया। तो वहीं कारों की मांग में कमी के चलते कंपनी लगातार पिछले नौ महीने से घाटा में चल रही थी। जिसकी जानकारी मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी ने बुधवार को दी।
कंपनी ने बताया कि New wagonr, Celerio, Ignis, Swift, Baleno, OEM model और Desire समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87% बढ़कर 62,448 कारों तक पहुंच गया। तो वहीं Alto, S-presso और WagonR समेत मिनी श्रेणी का उत्पादन 9.54 % गिरकर 25,613 कारों पर आ गया।
तो वहीं हल्के कॉमर्शियल वाहन का उत्पादन भी दिसंबर 2018 के 545 से बढ़कर दिसंबर 2019 में 987 पर पहुंच गया। इस दौरान सामान्य आकार के सेडान सियाज (Sedan ciaz) का उत्पादन 1,516 कारों से गिरकर 894 कारों पर और Echo and Omni का उत्पादन 62.16 % गिरकर 6,182 पर पहुंच गया।
जानिए Hyundai Aura में क्या है खास.. 10 हजार रुपये में करे कार की…
तो इससे पहले नवंबर 2019 में इसके उत्पादन में 4.33% बढ़कर 1,41,834 कारों पर पहुंच गया था।
मिडिल क्लास का सपना हुआ सच, इस कंपनी ने लॉंन्च की 10 लाख में…
साथ ही आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपने बनाए जोने वाली गाड़ियों की कीमत को भी बढ़ा रही है। मारुति सुजुकी का कहना है कि 2020 में उनकी लगात राशि में बढ़ोतरी होने के कारण उसे अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़ रहे है।