राजस्थान में सियासी ड्रामे के बीच भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से किया गया निलंबित
राजस्थान की सियासत में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। पहले विधायकों की रिसॉर्ट पॉलिटिक्स हुई, फिर कोर्ट में मामला गया और अब तीन ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि उनमें गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील हो रही है। कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थन में उतरे अपने बागी विधायकों भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार(17 जुलाई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का फैसला सुनाते हुए कहा, ‘कांग्रेस का फैसला है कि भवंरलाल और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित किया गया है। दोनों लोगों को शो कॉज़ नोटिस भी दिया गया है।’ बता दें कि इसके पहले विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, पिछले मंगलवार(14 जुलाई) को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था।
राजस्थान में सियासी खेल, सचिन पायलट को डिप्टी CM पद से हटाया
ये ऑडियो इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचाने लायक संख्या बल जुटाकर मीडिया से कहा था कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत और कॉल रिकॉर्ड हैं कि उनकी सरकार को गिराने के लिए पैसों के लेनदेन की बात की जा रही थी।
सुरजेवाला ने गुरुवार(16 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक महाने से विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की कोशिश चल रही है और SOG जांच भी कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों को खरीदकर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई लेकिन सरकार गिराने का षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है।
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है