Home Crime सड़क के रास्ते कड़ी सुरक्षा में Atiq Ahmad लाया जा रहा है...

सड़क के रास्ते कड़ी सुरक्षा में Atiq Ahmad लाया जा रहा है UP, जेल से लेकर निकली पुलिस

0

एक वक़्त था जब कोई बदमाश पुलिस के साथ जाता था तो खुद को महफूज़ समझता था वहीं अब बदमाशों को पुलिस से साथ जाने में भी अपनी जान ख़तरे में नज़र आती है। कुख्यात गैंगस्टर Atiq Ahmad को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम निकल चुकी है।

Atiq Ahmad को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां अपहरण के एक पुराने मामले में 28 मार्च को उसकी पेशी होनी है। अतीक अहमद को अहमदाबाद से सड़क के रास्ते से यूपी लाया जा रहा है। जब Atiq Ahmad को साबरमती जेल से यूपी लाने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी तब वहां जेल के बाहर काफी गहमागहमी थी। पुलिस के जवान वहां कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात थे।

जब Atiq Ahmad को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया तब उस वक्त की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच Atiq Ahmad को जेल से निकाल कर पुलिसवैन में बैठाया गया था।

Atiq Ahmad को प्रयागराज ले जाने और पुलिस के इस पूरे ऑपरेशन को देखते हुए पुलिस ने मीडिया की गाड़ियों को भी रोक दिया है। प्रयागराज लाए जाने के बाद Atiq Ahmad की कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल हत्याकांड में अभी अतीक की पत्नी फरार है। बता दें कि Atiq Ahmad को एक जेल से दूसरी जेल में लेकर जाना है, लिहाजा पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। सड़क के रास्ते अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है।

Atiq Ahmad को 28 मार्च को पेश करना है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए पुलिस ने खास रूट बनाया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रास्ते का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें – ISRO ने लॉन्च किया देश का सबसे बड़ा रॉकेट ‘LVM3’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Exit mobile version