Congress पार्टी को छोड़ने वालों में अब महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुष्मिता देव का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं सुष्मिता देव ने Congress से नाता तोड़ लिया है। पहले उन्होंने पार्टी का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा। इसके बाद अब उन्होंने ट्विटर के बायो में खुद को Congress का पूर्व नेता बताया है।
सुष्मिता देव ने Congress पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बता दें कि लंबे समय से वह पार्टी से नाराज़ चल रही थीं। असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। ख़बरों के मुताबिक, सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस(All India Trinamool Congress) का दामन थाम सकती हैं।
मार्च महीने में तो असम प्रदेश Congress कमेटी को सुष्मिता देव के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करना पड़ा था। उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि Congress की महिला विंग की प्रमुख सुष्मिता देव ने रविवार को Congress पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक संक्षिप्त पत्र में, पूर्व संसद सदस्य ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया।
उन्होंने कहा, “मैं भारतीय राष्ट्रीय Congress के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं।। आपने मुझे जो मार्गदर्शन और अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं।” देव दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं। 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: Afghanistan में अमेरिका दूतावास से हटा झंडा, अब बच निकलने पर फोकस
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है