इस वक़्त नए संसद का उद्घाटन चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में कुछ नेताओं ने अपनी राय दी है। वहीं कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। देश के नए संसद पर जारी सियासी संग्राम के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया Asaduddin Owaisi ने नया राग छेड़ा है। साथ ही कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।
विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन PM Narendra Modi नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें। इस बीच Asaduddin Owaisi ने मांग की है कि इसका उद्घाटन स्पीकर से ही कराया जाए। अगर PM Modi इसका उद्घाटन करते हैं तो मैं और मेरी पार्टी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी।
Asaduddin Owaisi ने कहा, ”नए संसद भवन की जरूरत है इसको कोई अस्वीकार नहीं कर सकता, लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है। विपक्षी दलों ने हमारी पार्टी से संपर्क नहीं किया है। उद्घाटन लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए क्योंकि वह संसद के अभिरक्षक हैं।”
Asaduddin Owaisi ने आगे कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।’
यह भी पढ़ें – गुटखा, Tobacco पर एक साल का बैन, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है