Bollywood के किंग ख़ान का क्या मुक़ाम है इस बात से सब वाक़िफ हैं ऐसे में Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में आर्यन, फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार डीजे मोहब्बत’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे, जहां वो पैपराजी को इग्नोर करते आए। ऐसे में एक पैपराजी ने ये बात आर्यन से बोल दी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिक्स रिएक्शन्स आ रहे हैं।
Aryan Khan हाल ही में फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत की स्क्रीनिंग में पहुंचे। इस दौरान जाते हुए भी आर्यन ने पैपराजी को कुछ खास एंटरटेन नहीं किया। वहीं स्क्रीनिंग के बाद भी Aryan Khanपैपराजी को पोज देते नहीं दिखे। ऐसे में जब आर्यन अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे तो एक पैपराजी ने बोल दिया-‘आर्यन सर, आप बहुत इग्नोर करते हो सर।’ हालांकि आर्यन ने इसका भी जवाब नहीं दिया और कार में बैठ गए।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ जहां पैपराजी को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ Aryan Khan को, वहीं कई कमेंट्स Aryan Khan के सपोर्ट में भी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है, तभी तो क्लिक करते हो इसको। अभी इसकी या इसकी बहन की फिल्म आएगी तब देखना कैसे भीख मांगेगा ऑडियंस से प्रमोशन्स के दौरान। वक्त आ गया है कि ऐसे लोगों को समझा जाए।’
View this post on Instagram
एक ने Aryan Khan के सपोर्ट में लिखा- ‘पूरा हक है Aryan Khan को इस एटीट्यूटड का..मीडिया को ऐसे ही ट्रीट करना चाहिए, जैसा इन्होंने तब किया था जब इस पर ड्रग्स के आरोप थे।’ एक और ने लिखा- ‘अलग ही एटीट्यू़ड मारता है, ऐसा लग रहा है कि अभी शाहरुख का नाम और खराब करेगा।’
यह भी पढ़ें – Budget 2023: जिनकी कुल आय 7 लाख रुपये हैं उन्हें नहीं देना होगा कोई Tax
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है