कुछ वक़्त पहले तक शायद Arooj Aftab(अरूज आफताब) को सब लोग नहीं जानते होंगे लेकिन पल भर में वो दुनिया में मशहूर हो गई हैं। सिंगर Arooj Aftab Grammy Award जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं। Arooj Aftab को Best Global Performance कैटेगरी में ‘मोहब्बत’ सॉन्ग के लिए Grammy Award मिला है।
ग्रैमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया कि Arooj Aftab के मोहब्बत सॉन्ग ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस 2022 का Grammy Award जीता है। Arooj Aftab Grammy Award जीतने वाली और बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी(Best New Artist Category) में नॉमिनेट होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं।
अवॉर्ड लेने के बाद Arooj Aftab ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बेहोश हो जाऊंगी। वाओ, थैंक यू सो मच। मुझे लगता है कि कैटेगरी अपने आप में बहुत पागल कर देने वाली रही है। जैसे इसमें बूर्ना बॉय, विजकिड, फेमी कुटी और एंजेलिक किड्जो जैसे नाम शुमार हैं।’
So so proud! Shine on you crazy star @arooj_aftab ✨🇵🇰🕊 https://t.co/Dgn4rZ5RY6
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) April 3, 2022
Arooj Aftab ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है। मैं आज पूरे दिन बहुत ज्यादा नर्वस रही हूं। हमने बहुत शानदार शुरुआत की है।’ बता दें कि Arooj Aftab साल 2005 में अमेरिका शिफ्ट कर गई थीं। यहां पर उन्होंने Berklee College of Music से संगीत की पढ़ाई पूरी की। साल 2014 में उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘बर्ड अंडर वॉटर’ लॉन्च किया। फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत बहुत बहुत फक्र है तुम पर। तुम जगमगा रही हो क्रेजी स्टार।’ बता दें कि Arooj Aftab को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। ये अवॉर्ड ओलिविया रोड्रिगो ने जीता है।
यह भी पढ़ें – नवरात्रि पर Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee के घर आई नन्ही परी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है