Traffic Police के निशाने पर आए Anushka Sharma और Big B, भरना पड़ा मोटा चालान

0
182

सड़क पर चलना है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना ही पड़ता है। गलत साइड चलने पर आपके साथ हादसा भी हो सकता है। गाड़ी से सफर करने वालों के लिए तो और भी ज़्यादा नियम हैं जिनका पालन न करने पर आपको चालान चुकाना पड़ता है। Bollywood एक्ट्रेस Anushka Sharma ने 15 मई को Traffic से बचने के लिए अपनी कार छोड़कर बाइक की सवारी की। इस दौरान वे और बाइक चलाने वाला शख्स दोनों बिना हेलमेट के थे। अब पुलिस ने Anushka Sharma को भारी भरकम चालान थमा दिया है।

मुंबई Traffic Police ने ट्वीट करके बताया कि Anushka Sharma के ऊपर 10,500 रुपए का चालान लगाया गया है। बिना हेलमेट के ट्रैवल करने पर 500 रुपए जुर्माना है, लेकिन Anushka Sharma की बाइक चलाने वाले शख्स के पास लाइसेंस भी नहीं था। इस वजह से उसके ऊपर 5000 रुपए अधिक जुर्माना लगाया गया है। बाकी के 5000 रुपए का जुर्माना गाड़ी मालिक के ऊपर लगा है। इसके अलावा Amitabh Bachchan पर भी 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Anushka Sharma ने बिना देरी किए चालान की पूरी रकम भर दी। दरअसल दो दिन पहले सोशल मीडिया यूजर्स ने Anushka Sharma की तस्वीर के साथ मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग किया था। लोगों ने कहा कि पुलिस को इस मामले में जरूर एक्शन लेना चाहिए। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बाइक पर एक शख्स के पीछे बैठे नज़र आ रहे हैं। अब पुलिस ने सेक्शन 129 (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत दोनों पर कार्रवाई की है।

Amitabh Bachchan ने 15 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इसमें वो बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। बिग बी ने कैप्शन में लिखा- मैं इन्हें नहीं जानता, लेकिन फिर भी इन्होंने मेरी मदद की। पीली टी-शर्ट, शॉर्ट्स और कैप पहने इस व्यक्ति का शुक्रिया कि इन्होंने खुशी-खुशी मुझे अपनी बाइक में बैठा लिया और मैं सही टाइम पर लोकेशन पर पहुंच गया।’

इस मामले में मुंबई Traffic Police के जॉइंट कमिश्नर प्रवीण पडवल ने कहा, ‘मुंबई ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो सेलिब्रिटी बिना हेलमेट के गाड़ी पर पीछे बैठकर मुंबई की सड़को पर निकले हैं। पुलिस ने गाड़ी का पता लगाया और दोनों केस में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत राइडर और पीछे बैठने वाले शख्स पर फाइन लगाया गया है। व्यक्ति चाहे जो भी हो, अगर वो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी।’

सोशल मीडिया यूजर्स मुंबई Traffic Police के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है, ये देख कर बहुत खुशी हो रही है। ऐसा करने के लिए बहुत बहादुरी की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि अगर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ भी समान रूप से एक्शन लेना चाहिए। नियम सबके लिए एक होने चाहिए।’

यह भी पढ़ें – Cannes में नहीं चला Aishwarya Rai का जादू, फर्स्ट लुक में हुईं बुरी तरह ट्रोल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है