Bigg Boss 17: मां बनने वाली हैं Ankita Lokhande! घर में करवाए प्रेग्नेंसी टेस्ट

0
343

टीवी का चर्चित शो Bigg Boss 17 इस वक़्त चर्चा में बना हुआ है। इस चर्चा की वजह इस वक़्त Ankita Lokhande बनी हुई हैं। Ankita Lokhande बिग बॉस 17 शो की पार्टिसिपेंट हैं और बीते कुछ दिनों से उन्हें ठीक महसूस नहीं हो रहा है। उन्हें शक है कि यह प्रेग्नेंसी की वजह से हो सकता है और इसका टेस्ट भी करवाया है।

Ankita Lokhande का खट्टा खाने का हो रहा है मन

2 दिन पहले के एपिसोड में Ankita Lokhande ने कहा था कि खट्टा खाने का मन हो रहा है। इस पर रिंकू धवन ने उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए चिढ़ाया भी था। अब रीसेंट एपिसोड में अंकिता और विकी की बातचीत दिखाई गई। इसमें अंकिता बताती हैं कि उनका पीरियड मिस हो गया। इसके बाद अंकिता ने विकी को बताया कि उन्होंने प्रेगनेंसी टेस्ट भी करवाया है।

Ankita Lokhande जाना चाहती हैं अपने घर

इन दिनों बिग बॉस 17 में Ankita Lokhande और विकी के बीच काफी क्लैशेज देखने को मिल रहे हैं। परेशान होकर अंकिता बीच-बीच में शो छोड़ने की बात भी करने लगती हैं। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि वह घर जाना चाहती हैं। Ankita Lokhande विकी से बोलती हैं, मेरे को लग रहा है, मैं बीमार हूं। मेरे को फीलिंग आ रही है अंदर से। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पीरियड नहीं हो रहा है, मुझे घर जाना है।

हुए हैं अंकिता के टेस्ट, अब रिपोर्ट्स आनी बाकी

इस पर विकी बोलते हैं कि उन्होंने तो बीते दिन कहा था कि यह उनका फर्स्ट डे है। Ankita Lokhande बोलती हैं, पीरियड्स नहीं, मेरे को ब्लड टेस्ट हुआ है। प्रेग्नेंसी के लिए, कुछ है तो नहीं अंदर। अंकिता ने विकी को बताया कि साथ में एक यूरिन टेस्ट भी हुआ और रिपोर्ट्स आनी बाकी हैं।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand : शीतकाल के लिए बंद हुए Kedarnath-यमुनोत्री धाम के कपाट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है