बहन की शादी में Ananya Panday ने पहनी साड़ी, सामने आईं दीदी-जीजा की तस्वीरें

0
146

भाई बहन की शादी हो तो सजना सवरना तो बनता ही है। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों Bollywood एक्ट्रेस Ananya Panday का भी है। Ananya Panday की कजिन अलाना पांडे और अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर आइवर मैक्रे एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों ने मुंबई में पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना ने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा न पहनकर सफेद रंग का बहुत ही खूबसूरत आउटफिट पहना। वहीं, अनन्या पांडे के जीजाजी भी सफेद रंग की शेरवानी में देसी दूल्हा बने नज़र आए। व्हाइट एब्रॉयडरी वाली शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने आइवर ने घोड़ी पर एंट्री ली। सामने आईं तस्वीरों और वीडियोज में यह साफ नज़र आ रहा है कि आइवर और अन्य बारातियों ने बारात में खूब डांस किया।

Ananya Panday की कजिन की शादी में जैकी श्रॉफ और मनीष मल्होत्रा भी नजर आए। इस दौरान Ananya Panday भी स्पॉट हुईं। अनन्या ने अपनी कजिन की शादी में लाइट ब्लू शिमर साड़ी पहनी। इस साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

यह भी पढ़ें – ये Prabhas को क्या हुआ, तस्वीर देख हैरान हुए फैन्स!

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है