फिर बढ़े Amul Milk के दाम, सीधे 3 रुपए का इज़ाफा 

0
248

इस बार दावा किया जा रहा था कि बजट आम आदमी के लिए बेहतर है वहीं बजट आए अभी 2 दिन भी नहीं गुज़रे हैं और महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दूध के दाम में एक बार फिर बढ़ गए हैं। आज से Amul का दूध 3 रुपए लीटर महंगा हो गया है।

आधा लीटर वाला Amul ताज़ा दूध अब आपको 27 रुपये में मिलेगा, जबकि एक लीटर वाला 54 रुपये में। वहीं Amul ताज़ा दूध दो लीटर की कीमत अब आज से 108 रुपये होगी। इसी तरह छह लीटर वाला पैकेट अब 324 रुपये का मिलेगा। Amul ताज़ा 180 एमएल का अब 10 रुपये का होगा। अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत भी अब बढ़कर 33 रुपये हो गई है। Amul Gold एक लीटर अब उपभोक्ताओं को 66 रुपये जबकि, 6 लीटर वाला 396 रुपये का मिलेगा।

Amul ने अक्टूबर 2022 में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके पीछे कहा गया था दाम में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। वहीं, दिसंबर में मदर डेयरी ने Delhi – NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

अब Amul ए2 भैंस का दूध 500 मिली 35 रुपये प्रति यूनिट मिलेगा। जबकि, अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर की कीमत आज से 70 रुपये हो गई है। वहीं, अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर वाला पैकेट 420 रुपये का हो गया है।

Amul ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने यह साफ किया कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी। नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की तैयारियां शुरू, 6 फरवरी को लेंगे फेरे

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है