Amla Navami 2023: जानें, क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा

0
570

दिवाली के बाद अब Amla Navami मनाई जाएगी। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को Amla Navami मनाते हैं। Amla Navami को अक्षय नवमी के नाम से भी जानते हैं। इस साल Amla Navami 21 नवंबर, मंगलवार को है।

हिंदू धर्म में Amla Navami का विशेष महत्व है। मान्यता है कि Amla Navami के दिन दान करने से पुण्य का फल इस जन्म के साथ अगले जन्म में भी मिलता है। शास्त्रों के अनुसार, Amla Navami के दिन Amla के वृक्ष की पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है। Amla Navami के दिन आंवला के वृक्ष की पूजा करते हुए परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। इसके साथ ही इस दिन वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया जाता है। प्रसाद के रूप में भी Amla खाया जाता है।

मान्यता है कि इस दिन द्वापर युग का प्रारंभ होता है। द्वापर युग में भगवान विष्णु के आठवें अवतार प्रभु श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन गोकुल की गलियों को छोड़कर मथुरा की ओर प्रस्थान किया था। इसी वजह से वृंदावन परिक्रमा की जाती है।

जानें, Amla Navami 2023 का शुभ मुहूर्त

  • नवमी तिथि प्रारंभ – 21 नवंबर 2023, प्रातः 03:16 बजे से
  • नवमी तिथि समाप्त – 22 नवंबर 2023, सुबह 01:09 बजे तक
  • अक्षय नवमी पूर्वाह्न समय – प्रातः 06:49 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक
  • अवधि – 05 घंटे 35 मिनट

यह भी पढ़ें – बच्चे करें ‘Barfi’ खाने की ज़िद तो अब न हों परेशान, इस चीज़ से फटाफट करें तैयार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है