काम के साथ साथ ‘Rishtey’ को भी वक़्त दें, वरना पड़ेगा पछताना

0
1327

आज के समय में Rishtey ज्यादा लंबे चलते ही नहीं है। उनमें से एक रिश्ता होता है हमसफर का रिश्ता। शादी से पहले की बात हो या शादी के बाद की। दोनों को एक दूसरे के लिए थोड़ा बलिदान देना पड़ता है। तो आज बात करने जा रहे हैं आपके रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने की। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने Rishtey को हमेशा के लिए मजबूत कर सकते है और इससे आपका साथी आपसे कभी दूर नहीं होगा।

साथ में टाइम बिताएं

रिलेशनशिप में अगर आप एक दूसरे को टाइम नहीं दे रहे हैं तो यह आपके Rishtey को गलत मोड़ पर लेकर जा सकता है। आज के समय़ में सब अपनी जिंदगी, पैसा, करियर में बिजी हो गए है। जिस कारण वह अपने Rishtey को समय नहीं दे पाते। इसलिए समय निकालें, काम के साथ आपका वह रिश्ता भी ज़रूरी है।

एक दूसरे को स्पेस दें

हर किसी का अपना थोड़ा पर्सनल स्पेस होता है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने साथी के साथ ऐसा व्यवहार न करें कि उन्हें लगे कि आपके साथ Rishtey में नहीं बल्कि आपके पास नौकरी कर रहे हैं। कई बार कुछ पर्सनल चीजें होती हैं। जो व्यक्ति शेयर नहीं कर पाता। तो आप उन पर दवाब न डालें, उनका स्पेस न छीने ।

भरोसा

एक Rishtey की नींव होती है विश्वास। अगर आपको एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है तो आपका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सकता। एक अच्छे और हेल्दी रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे पर भरोसा होना सबसे जरूरी है। वह कहीं जाए आप भरोसा रखें की वह आपके ही हैं और आप भी अपने साथी के भरोसे को कभी टूटने नहीं दें।

यह भी पढ़ें – अचानक आए मेहमानों की खातिर में सर्व करें ‘Tandoori Gobhi Tikka’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है