Alia Bhatt ने शेयर की अपनी बेटी राहा की फोटो! फैंस बोले तीन महीने में इतनी बड़ी कैसे हुई

0
182

Bollywood एक्टर Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने अभी तक अपनी बेटी की एक झलक तक नहीं दिखाई है। Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं जिन्हें देख हर कोई चौंक गया। लोग इसे रणबीर- Alia Bhatt की बेटी राहा समझ रहे हैं। उन्होंने पिंक कपड़ों में बैठी एक बच्ची की तस्वीर शेयर की साथ ही क्लोदिंग ब्रैंड का प्रमोशन किया है। अब Alia Bhatt का कमेंट सेक्शन फैंस के कमेंट्स से भर गया है।

फैंस को लंबे वक्त से Alia Bhatt की बेटी की तस्वीर का इंतज़ार था तो उन्हें लगा कि यह उनकी ही बेटी है। कुछ लोगों ने लिखा भी है कि बच्ची Alia Bhatt और रणबीर का छोटा वर्जन लग रही है। बता दें कि आलिया भट्ट बीते 6 नवंबर को बच्ची का मां बनी हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। आलिया और रणबीर ने अब तक बेटी के चेहरे की तस्वीर पोस्ट नहीं की है। वहीं पपराजी को बुलाकर बेटी की तस्वीरें दिखा दीं और उन्हें पब्लिक प्लेस पर राहा की तस्वीरें क्लिक न करने की रिक्वेस्ट भी की है। अब आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बच्ची की तस्वीर शेयर की। उन्हें फॉलो करने वाले ज़्यादातर लोगों को लगा कि यह रणबीर- Alia Bhatt की बेटी राहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

एक यूजर ने लिखा है, एक पल को मुझे लगा कि यह राहा है। एक ने लिखा है, हर किसी को लगा कि यह राहा है, आपको डिसक्लेमर देना चाहिए था। एक फॉलोअर ने सवाल पूछा है, ये बेबी कौन है Alia Bhatt की है क्या? कुछ ने यह भी लिखा है कि यह राहा नहीं है। एक ने लिखा है, जो भी सोच रहा है कि यह राहा है, प्लीज जान लीजिए 3 महीने की बच्ची इतनी सीधी नहीं बैठ सकती। एक फॉलोअर ने यह भी लिखा है कि यह रणबीर का छोटा वर्जन है। किसी ने रणबीर से शक्ल मिलाई है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि पहली बार में सबको लगा कि यह उनकी बेटी राहा है।

आपको भी अगर ये तस्वीर राहा की लग रही है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल Alia Bhatt ने बेबीवियर का ब्रैंड शुरू किया है। उन्होंने उसके ही प्रमोशन के लिए शूट की तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर बच्ची की है। उसके बाद 2 और तस्वीरें हैं। Alia Bhatt ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो बेबी मॉडल्स की हैं। आलिया ने लिखा भी है कि वह उन सब पेरेंट्स को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने इतना अच्छा फोटोशूट करवाने में मदद की।

यह भी पढ़ें – UP Board Exam 2023 :आज से शुरू हुए UP Board Exam, नहीं उतरवाए जाएंगे स्टूडेंट्स के जूते-मोज़े 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है