Bollywood एक्ट्रेस Alia Bhatt अपनी एक्टिंग से ये साबित कर चुकी हैं कि वो किसी से कम नहीं हैं। इसके बावजूद Alia Bhatt कभी कभी नर्वस भी हो जाती हैं। Met Gala 2023 में प्रियंका चोपड़ा और Alia Bhatt के लुक का जलवा कायम रहा। Alia Bhatt जहां प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ मोतियों से सजा खूबसूरत व्हाइट गाउन पहने नज़र आईं वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का डिजाइनर आउटफिट कैरी किया था।
ऐसा पहला मौका था जब Alia Bhatt Met Gala में शरीक हुईं थीं। अब एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो में आलिया भट्ट ने Met Gala 2023 के बारे में तमाम मज़ेदार बातें बताई हैं। Alia Bhatt ने बताया कि इवेंट में जाने से पहले उनकी और प्रियंका चोपड़ा की क्या मज़ेदार बातें हुईं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को बताया कि कैसे वह फिल्म बिजनेस में होने के बावजूद सोशली बहुत ऑकवर्ड फील करती हैं, बावजूद इसके कि उनका काम ही सेंटर स्टेज में आकर सबका ध्यान खींचना है। Alia Bhatt ने बताया कि वह ये सारी बातें इवेंट से एक दिन पहले प्रियंका चोपड़ा से कर रही थीं।
Met Gala में जहां Alia Bhatt थोड़ा ऑकवर्ड फील कर रही थीं वहीं प्रियंका चोपड़ा इसे लेकर बहुत कैजुअल थीं। प्रियंका चोपड़ा ने आलिया को समझाया, “तुम अंदर जाना और बस मुझे ढूंढ लेना।” तब आलिया ने कहा, “बिलकुल, क्योंकि तुम्हें ही मुझे बाथरूम लेकर जाना पड़ेगा, क्योंकि मैं खुद नहीं जा पाऊंगी।” मालूम हो कि Alia Bhatt ने इस बार जो ड्रेस पहनी उसे 1 लाख मोतियों से तैयार किया गया था। इस ड्रेस का वज़न भी बेहद ज़्यादा था।
यह भी पढ़ें – NEET UG 2023 : कल नहीं होगा इस जगह NEET Exam, जल्द होगा नई डेट का ऐलान
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है