कई सालों से Eid पर Bollywood के भाईजान की फिल्म रिलीज़ होती आ रही है वहीं अब ऐसा नहीं होगा। Eid 2024 पर कौन-सी फिल्म रिलीज़ होने वाली है यही सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2024 में Akshay Kumar अपनी फिल्म को Eid के मौके पर रिलीज़ करेंगे।
पिछले कई सालों से सलमान खान Eid के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं। इस साल भी Eid पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आई। लेकिन, अगले साल ऐसा नहीं होगा। अब सवाल यह उठता है कि Akshay Kumar की कौन-सी फिल्म Eid 2024 के वक्त सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। यानी यह फिल्म ईद के आधार पर 10 या 11 अप्रैल, 2024 के दिन हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगले सात दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। फिर पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा। बता दें, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कई सारे स्टार्स नज़र आने वाले हैं। वाशु और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार एक्शन करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें – भारत में Pakistan के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto का स्वागत तो हुआ लेकिन साफ दिखी दूरियां
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है