15 साल से साथ रहने वाले इस इंसान के निधन से Akshay Kumar हुए दुखी

0
397

कोई इंसान जो आपके साथ रहता हो तो उसके जाने से मन उदास हो जाता है, वहीं जब कोई 15 साल से आपके साथ हो और अचानक दुनिया को छोड़ जाए तो फिर तो किसी के दुख का अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है। कुछ ऐसा ही हाल इस वक़्त Bollywood एक्टर Akshay Kumar का हो रहा है। Akshay Kumar के Hair Stylist मिलन जाधव का निधन हो गया है। वह अक्षय के साथ पिछले 15 सालों से काम कर रहे थे।

Akshay Kumar ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मिलन जाधव के निधन पर शोक व्यक्त किया। Akshay Kumar ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें वो और मिलन खड़े हैं जो उनके बाल ठीक रहे हैं। यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। दोनों सेट पर हैं। Akshay Kumar ने कहा कि यकीन नहीं होता कि वो अब दुनिया में नहीं है जिसने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि सेट पर मेरा एक बाल भी खराब ना हों।

Akshay Kumar ने लिखा, ‘तुम हमेशा अपने फंकी हेयरस्टाइल और मुस्कान के साथ भीड़ के बाहर खड़े रहे। हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मेरा एक बार भी खराब ना हो। सेट की जिंदगी, मेरा हेयरड्रेसर पिछले 15 सालों से मेरे साथ था… मिलन जाधव। यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चले गए। मैं तुम्हें मिस करूंगा मिलानो। ओम शांति।‘

साल 2019 में मिलन ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जब अक्षय उनके सलून पर गए थे। Akshay Kumar सलून में प्रवेश करते हैं। इस दौरान मिलन और अन्य लोग उनका स्वागत करते हैं। इसके साथ मिलन ने लिखा, ‘अक्षय सर, मेरे बॉस मेरे सलून मिलानो में।‘

यह भी पढ़ें – आख़िर किसकी है ‘Gyanvapi Masjid’, वाराणसी कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है