Bollywood में कोई भी स्टार हो Kapil Sharma किसी से भी मज़ाक कर लेते हैं लेकिन खिलाड़ी Akshay Kumar के सामने उनकी बोलती बंद हो जाती है। ऐसा कई बार देखा जा चुका है। Akshay Kumar अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कई बार Kapil Sharma के शो में आ चुके हैं। उनके आने से शो में एक अलग ही रौनक आ जाती है।
Akshay Kumar खुद भी हाज़िर जवाब हैं तो कपिल की भी वह क्लास लगा देते हैं। आमतौर पर Kapil Sharma के ह्यूमर के आगे बड़े-बड़े एक्टर्स की बोलती बंद हो जाती हैं लेकिन Akshay Kumar तो हमेशा उन पर भारी पड़ते हैं। आने वाले वीकेंड पर अक्षय एक बार फिर से कपिल के शो में दस्तक देंगे।
Akshay Kumar के साथ मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और नोरा फतेही भी इस हफ्ते शो में दिखेंगी। सभी डांस करते हुए स्टेज पर पहुंचते हैं। इसी बीच कपिल कहते हैं, ‘गर्ल्स दिल से आपका स्वागत है।’ तभी Akshay Kumar बीच में उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘कहता है दिल से स्वागत है मेरा क्या घुटने से करेगा।’ सभी लोग सोफे पर बैठते हैं। कपिल नोरा से फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, ‘नोरा हमारा पुराने जन्म का रिश्ता है, हमने सेम मैचिंग पहना है।’ तब अक्षय फिर से कमेंट करते हैं, ‘बड़ा मैचिंग हो रहा है, खुद इंद्रधनुष बनके आ गया है।’ इतना सुनते ही सभी ठहाके लगाने लगते हैं।
यह भी पढ़ें – मां की याद आते ही भावुक हुईं Janhvi Kapoor,कह डाली ये बात
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है