Prithviraj के ट्रेलर लॉन्च के दौरान Akshay Kumar ने ज़ाहिर की ये ख़्वाहिश

0
307

Akshay Kumar की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Prithviraj’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। फिल्म में Akshay Kumar पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। उनके अलावा इसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान Akshay Kumar  इवेंट में इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी एक इच्छा ज़ाहिर की।

Akshay Kumar का कहना है कि फिल्म पृथ्वीराज काफी ऐतिहासिक फिल्म है और इसमें उनकी वीर गाथा को दिखाया गया है। ऐसे में ये फिल्म हर बच्चे को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानना चाहिए। Akshay Kumar  ने इवेंट में कहा, ‘निर्देशक साहब ने जब मुझे स्क्रिप्ट दी तो उन्होंने मुझे इसे आराम से पढ़ने को कहा था। तब मुझे पता चला कि पृथ्वीराज महान योद्धा थे और मैंने जब इनके बारे में इतिहास की किताबों में पढ़ा तो वहां पर उनके बारे में बस छोटा सा पैरा था। मैं चाहता हूं कि हर बच्चा न सिर्फ इस देश का बल्कि पूरी दुनिया का इस फिल्म को देखे और पृथ्वीराज के बारे में जानें। ये एक शैक्षिक फिल्म है और जब आप इसे देखेंगे तो आपको लगेगा कि इसे बच्चों को भी देखना चाहिए।’

Akshay Kumar  ने आगे कहा, ‘मैं चाहूंगा कि बच्चा-बच्चा इस फिल्म को देखे और सरकार से भी निवेदन करूंगा कि इस फिल्म को स्कूलों में जरूर दिखाया जाये। हमारे इतिहास के बारे में बताया जाये कि क्या हुआ था कैसे हुआ था।’

यह भी पढ़ें – Sonakshi Sinha ने कर ली सगाई! मिस्ट्रीमैन के संग आईं नज़र

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है