Delhi के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia की गिरफ़्तारी के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है। CBI ने कथित शराब घोटाले लेकर रविवार (26 फरवरी) की शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता Manish Sisodia को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
Manish Sisodia की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी का दिल्ली में भाजपा दफ्तर के घेराव का प्लान है। Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए डिप्टी सीएम Manish Sisodia की गिरफ्तारी की गई। जबकि वह इतना अच्छा काम कर रहे हैं। जो सुधार कर रहे हैं वे जेल भेजे जा रहे हैं।
उधर, प्रयागराज शूटआउट पर यूपी में सियासत तेज हो गई है। सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता यदि दोषी पाई गईं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। मायावती ने अतीक को समाजवादी पार्टी का प्रोडक्ट बताते हुए इस मुद्दे पर सपा को घेरने की कोशिश भी की। इस पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि बैठे-बैठे ट्वीट से राजनीति नहीं चलती।
Akhilesh Yadav ने भी मायावती के सवाल पर कहा कि यह देखना होगा कि कौन कहां, किससे मिला हुआ है? भाजपा सरकार, टॉप टेन माफिया की सूची जारी करे। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है।
यह भी पढ़ें – अवॉर्ड शो में Kiara Advani रहीं पति से दूर दूर, न मंगलसूत्र न सिंदूर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है