Cannes Film Festival का नाम सामने आते ही सितारों का लुक ध्यान में आने लग जाता है। अब Aishwarya Rai Bachchan का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में लोगों को Aishwarya Rai उम्रदराज़ नज़र आईं।
हर साल लोग बॉलीवुड ब्यूटी की इन खूबसूरत तस्वीरों का इंतज़ार करते हैं। बता दें कि ऐश्वर्या एमराल्ड ग्रीन कलर के शिमरी गाउन में हैं। इस बार उनकी हाई हील्स लोगों को सिंड्रैला की याद दिला रही हैं। वहीं कई लोगों ने उन्हें आउटफिट के सिलेक्शन पर ट्रोल किया। लोगों को ऐश्वर्या बेहद उम्रदराज़ लग रही हैं। Cannes में एक्ट्रेस तो काफी जाती हैं लेकिन हर बार ही Aishwarya Rai के लुक पर सभी की निगाह लगी रहती है। यही वजह है कि Aishwarya Rai को कान क्वीन भी कहा जाता है।
View this post on Instagram
Aishwarya Rai का ड्रेस देखकर फैन्स को याद आया क्रिसमस
कुछ लोगों का Aishwarya Rai का लुक पसंद आया तो कुछ को उनका लुक अजीब लगा। Aishwarya Rai के फैन पेज पर कई तस्वीरें नज़र आ रही हैं। Aishwarya Rai के लुक को मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। उन्होंने ग्रीन कलर का वैलिंटीनो गाउन पहना था। उनके आउटफिट में केप स्टाइल में स्लीव्स हैं। गाउन की लंबाई घुटनों से नीचे और एड़ियों से ऊपर। ऐश्वर्या का मेकअप मैट है और उन्होंने डार्क कलर की लिपस्टिक लगाई है। ऐश्वर्या पहले सिंडरैला लुक में कान जा चुकी हैं। अब उनके सिंडरैला शूज ने लोगों का ध्यान खींचा।
यूजर्स ने Aishwarya Rai को उनके लुक पर ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, उन्होंने खुद को क्रिसमस गिफ्ट रैपिंग पेपर से क्यों रैप किया है। एक और ने कमेंट किया है, वह अनुपमा चोपड़ा से भी बूढ़ी लग रही हैं। इतनी प्लास्टिक सर्जरी, बोटोक्स, फिलर्स आपको बूढ़ा दिखाने लगते हैं।
यह भी पढ़ें – SC ने हटाया पश्चिम बंगाल में ‘The Kerala Story’ से प्रतिबंध, निर्देशक ने दीदी से कहा – फिल्म देखिए…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है