Airlines अधिकारी की जानिए हत्या की पूरी कहानी
Rupesh Singh Murder Case: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines Officer) के अधिकारी रूपेश कुमार सिंह (Rupeh Murder Case) की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पटना पुलिस (Patna Police) के मुताबिक, रूपेश की हत्या रोडरेज को लेकर हुई थी। रूपेश की हत्या 12 जनवरी की शाम 6.58 बजे हुई थी। पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (Patna SSP Upendra Kumar Sharma) ने बताया कि रूपेश को छह गोलियां लगी थीं। सभी गोलियां रुपेश को दाहिनी तरफ ही लगी थीं। आदर्श नगर रोड नंबर दो निवासी मनाेरंजन के बेटे रीतुराज को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इसी शख्स ने रूपेश को गोलियां मारी थीं। इस मामले में रीतुराज के तीन और साथियों की तलाश में पुलिस लगी है। ये तीनों भी पटना के ही रहने वाले हैं।करीब 600 मोबाइल नंबरों की डिटेल को खंगाला गया। शुरू में पुलिस ने एक टेंपो स्टैंड के विवाद, ठेकेदारी के विवाद जैसे एंगल से पुलिस ने जांच की। जमीन के धंधे काे लेकर भी पुलिस ने छानबीन की।
किसान आंदोलन से लोगों का गायब होना चिंताजनक – Kejriwal
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एक टेक्निकल टीम एसआइटी से हटकर लगातार जांच करती रही।एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रुपेश को गोली मारने के लिए चार अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। इनमें से एक बाइक बजाज पल्सर, जबकि दूसरी बाइक टीवीएस अपाचे थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेली रोड से होकर आर ब्लॉक-दीघा रोड होकर दीघा की तरफ जाकर महेशनगर, इंद्रपुरी, राजीवनगर नाला, आशियाना-दीघा रोड से दोबारा बेली रोड होते हुए रुकनपुरा तक गए थे। इसके बाद पुलिस को इनके भागने का रूट पता नहीं चल सका।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है