कोई भी Airport हो वहां पर कड़ी सुरक्षा होती है इसके बावजूद भी क्राइम करने वाले अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन कभी कभी अपराधियों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाते हैं। Air India के एक केबिन क्रू को कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। शफी नाम का शख्स वायनाड का रहने वाला है और उसे 1487 ग्राम सोने के साथ गिरफ़्तार किया गया।
कस्टम अधिकारियों को उसके बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पता चला था कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि की फ्लाइट में केबिन क्रू शफी के पास सोना है और वह तस्करी करता है। बता दें कि शफी ने अपनी कलाइयों पर सोने की परतें लपेट ली थीं। इसके बाद उसे अपनी स्लीव से ढक लिया था। वह ग्रीन चैनल से चुपचाप निकल जाना चाहता था। अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ की।
एक दिन पहले ही सिंगापुर से आने वाले दो यात्रियों के पास से चेन्नई एयरपोर्ट पर 6.9 किलो सोना जब्त किया गया था। इसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपये आंकी गई। अधिकारियों का कहना है कि सिंगापुर से आने वाले यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया-347 और 6E-52 से पहुंचे थे। चेन्नई कस्टम्स ने ट्वीट कर कहा था कि एक यात्री का बैग चेक करने पर उसके पास से 6.8 किलोग्राम सोना मिला है। इसकी कीमत लगभग 3.32 करोड़ रुपये है। यात्रियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Delhi Police ने कुछ इस अंदाज़ में दी Satish Kaushik को श्रद्धांजलि, जिसने भी पढ़ा हुआ इमोशनल
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है