Uttarakhand की इस जेल में फैला AIDS का आतंक, 44 क़ैदी निकले ‘HIV Positive’ 

0
219

जेल में बंद इंसान बाहर की दुनिया से दूर होता है। बाहर कौनसी बीमारी फैल रही है इसका असर अंदर वालों पर नहीं होता। ऐसे में जेल के अंदर बंद क़ैदी किसी बीमारी की चपेट में आने लगे तो सभी को फिक्र हो ही जाती है। Uttarakhand की हल्द्वानी जेल में बंद 44 कैदी HIV Positive निकलने का मामला सामने आया है। ये खबर सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (HIV) से पॉजिटिव पाए गए हैं और एक महिला कैदी भी एचआईवी संक्रमित मिली है। डॉ. ने आगे कहा कि वर्तमान में जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के HIV Positive पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

डॉ. के मुताबिक, जेल में HIV Positive कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के इलाज की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है। जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।

यह भी पढ़ें – SC ने भी दिखाई Agneepath Scheme को हरी झंडी, कहा- यह भर्ती योजना देशहित में है 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है