Arbaaz Khan के बाद अब Sohail Khan का भी होने जा रहा है तलाक

0
458

खान भाइयों के नसीब में लगता है महिलाओं का सुख है ही नहीं। Arbaaz Khan और Malaika Arora के बाद अब Sohail Khan और Seema Khan का भी तलाक होने जा रहा है। Sohail Khan और Seema Sachdev Khan ने 13 मई को तलाक के लिए अर्ज़ी दायर की है। दोनों को कोर्ट में स्पॉट किया गया है। दोनों ने 24 साल की अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया है।

काफी वक़्त से दोनों के अनबन की ख़बरें आ रही थीं। इतना ही नहीं वह काफी समय से अलग भी रह रहे थे और अब तो दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

जानें, क्या करती हैं Seema Sachdev Khan 

Seema Sachdev Khan की Sohail Khan की पत्नी होने के अलावा अपनी भी पहचान है। Seema Khan शादी से पहले पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं। Seema Khan ने शादी से पहले डिसाइड कर लिया था कि वह फैशन डिजाइनर बनेंगी। तभी उनकी लाइफ में Sohail Khan आए और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद Seema Khan ने अपने करियर को नहीं छोड़ा और अपने प्रोफेशन पर फोकस किया। आज Seema Khan पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं। उनका खुद का एक ब्रांड भी है। कई स्टार्स उनके आउटफिट्स पहनते हैं। वैसे सीमा के कई बुटीक भी हैं। Seema Khan के क्लोदिंग स्टोर मुंबई और दुबई में भी है। सीमा फैशन लेवल बांद्रा 190 की को फाउंडर भी हैं।

इसके अलावा Seema Khan का अपना स्पा और सैलून भी हैं। Seema Khan के फेमस इंडियन सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ और करीना कपूर खान हैं। Seema Khan को पार्टी करना और दोस्तों के साथ ट्रैवल करना बहुत पसंद है। वह ब्रेक लेकर वेकेशन पर जाती रहती हैं। Seema Khan की नेट वर्थ के बारे में बता दें कि वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।

यह भी पढ़ें – Alia Bhatt का नाम भी सुनना नहीं चाहती हैं Neetu Kapoor

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है