Uttar Pradesh के बदायूँ के सलारपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनावर में पंचायत डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर ग्रामीणों की शिकायत पर अंत्येष्टि स्थल की जांच करने पहुंचे, एडीपीआरओ को निर्माण कार्य में अनियमितताएं मिली। आपको बता दें की Ghaziabad में श्मशान भूमि में हुए हादसे को लेकर सभी अंत्येष्टि स्थलों की जांच चल रही है। जिसमें सोमवार को अचानक एडीपीआरओ सलारपुर की ग्राम पंचायत बिनावर में लगभग साढ़े चौबीस लाख से बने अंत्येष्टि स्थल की जांच करने पहुंच गए। जहां ग्रामीणों की शिकायत पर एडीपीआरओ राजीव मौर्य ने श्मशान घाट में बनी सीढ़ी और दीवारों की हथौड़े से तोड़कर जांच की, जहां ठेकेदार ने उसमें घोटाला करते हुए पुरानी ईंटे लगाकर मिट्टी भरकर प्लास्टर करवा दिया और घोटाला कर मोटा पैसा खपा लिया है। राजवीर मौर्य ने दीवार की लम्बाई नापकर बुनियाद खुदवा कर जांच की जो कि मानक के विपरीत पाई गई। जहां एडीपीआरओ राजवीर मौर्य ने बताया कि जेई ने बिना मौके पर पहुंचकर एमबी बना कर पास करके मोटा पैसा खपा लिया गया है। जिसकी जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है