पहले भी जयश्री कर चुकीं थी इच्छा मृत्यु की मांग

तनाव एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है और इंसान तंग आकर ज़िन्दगी से ज़्यादा मौत को आसान समझने लगता है। कन्नड़ Actress जयश्री रमैया 25 जनवरी को बैंगलुरू के Old Age and Rehabilitation Center में मृत पाई गईं। उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। रमैया काफी समय से Depression से जूझ रही थीं और उनका इलाज Bengaluru के Sandhya Kiran Ashram में चल रहा था।Actress जयश्री के निधन से Kannada Industry को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि Jay Shri ने Big Boss Kannada के सीजन 3 में पार्टिसिपेट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jayashree को Reality show में भाग लेने के बाद ज्यादा काम नहीं मिल रहा था, जिससे बहुत दुखी थीं। उन्होंने काम न मिलने की बातों का जिक्र अपने दोस्तों से भी किया था।

सोनू निगम ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर कही ये बात…

Jayashree Ramaiah ने Facebook Post के जरिए पिछले साल अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह Depression से लड़ नहीं कर सकती और उन्हें इच्छा-मृत्यु चाहिए। Jayashree ने लाइव सेशन में कहा, ‘मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं। मैं सुदीप सर से भी आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं कर रही हूं। मैं केवल अपनी मौत की उम्मीद कर रही हूं, क्योंकि मैं Depression से लड़ने में असमर्थ हूं।’ Jayashree ने अपने Live session के आखिर में कहा था कि मैं एक हारी हुई महिला हूं, जिसे इच्छा-मृत्यु की जरूरत है। अभी मैं केवल यही उम्मीद कर रही हूं। मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं। प्लीज, प्लीज, प्लीज मुझे इच्छा मृत्यु दें। Actress ने आगे कहा कि वह आर्थिक रूप से स्थिर हैं, लेकिन बचपन के दिनों से धोखा मिलने के कारण वह depression में चली गईं।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं