Police और बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 16 जनवरी को जनपद मैनपुरी के करहल चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे युवक को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में पकड़ के ले जाने के बाद उसके साथ हुई ₹90000 की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार सहित नगदी व एक कार भी बरामद की है। आपको बता दें कि 16 जनवरी को मैनपुरी शहर निवासी राजू कहीं बाहर जाने के लिए करहल चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक कार वहां आकर रुकी। कार में सवार बदमाशों ने उसे कार में जबरदस्ती डाल लिया। जिसके बाद उसके साथ ₹90000 की लूट करने के बाद बदमाशों ने युवक को वहीं चौराहे पर फेंक दिया था। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित द्वारा दर्ज कराने के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। बीती रात सिंहपुर नहर पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के अभियान में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अनिल कुमार नगला मुरारी थाना जसराना, अजीत कुमार नगला जोधपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने 50000 रूपए , दो देसी तमंचा 315 बोर और एक कार भी बरामद की है। वहीं फरार हुए बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।
Cab Driver के बेटे की मेहनत रंग लाई , ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं