ऑक्सीजन सपोर्ट पर AAP नेता Satyendar Jain, बिगड़ी हालत देखकर दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट

0
220

कभी जनता के स्वास्थ्य की फ़िक्र करने वाले दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Satyendar Jain का स्वास्थ्य अब बिगड़ चुका है। तिहाड़ जेल में गिरकर घायल हुए Satyendar Jain की हालत नाज़ुक बनी हुई है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता को दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।

इससे पहले सुबह Satyendar Jain को दीन दयाल उपाध्याय अस्पातल में भर्ती कराया गया था। Satyendar Jain के स्पाइन में पहले भी चोट लगी थी और वह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। अधिकारियों ने फिसलने के बाद गिरने की बात कही तो पार्टी का कहना है कि चक्कर आने की वजह से जैन गिरे।

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।’ जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था।

जेल अधिकारी ने कहा, ‘आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उनके विटल्स सामान्य थे। पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया।’

पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री रहते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही बंद हैं। हाल ही उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जैन के वकील ने दावा किया था कि आप नेता का वजन 35 किलो कम हो चुका है और वह कंकाल की तरह हो गए हैं। सोमवार को उनकी एक तस्वीर सफदरजंग अस्पताल से सामने आई थी, जब वह रीढ़ की हड्डी में दिक्कत की वजह से डॉक्टर को दिखाने पहुंचे थे। ओपीडी में परामर्श के बाद जैन को दोबारा तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें – अब Supreme Court करेगी फैसला कौन करेगा संसद भवन के उद्घाटन

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है