Laal Singh Chaddha देखने के लिए Aamir Khan ने कही ये बात…

0
412

काफी वक़्त से Bollywood में Laal Singh Chaddha बायकॉट के चर्चे हो रहे हैं। इस दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर Aamir Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Laal Singh Chaddha का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। Laal Singh Chaddha का सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं। ऐसे में Aamir Khan हर बार लोगों से फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इस बीच एक बार फिर Aamir Khan ने सोशल मीडिया यूजर्स को मैसेज दिया है।

Aamir Khan देश के अलग- अलग हिस्सों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और सवालों जवाबों के खूब जवाब दे रहे हैं। पीवीआर सिनेमा के 25 साल पूरे होने के एक इवेंट में Aamir Khan ने भी शिरकत की। इस दौरान Aamir Khan ने फिल्म Laal Singh Chaddha की भी बात की। एक वीडियो में Aamir Khan कहते हैं,’अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है, किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है। मैं किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहता हूं और बाकी जिन जिन को फिल्म नहीं देखनी है, तो मैं उस बात की इज्जत करूंगा, क्या कर सकते हैं। लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें।’

Aamir Khan की Laal Singh Chaddha असल में उनके विश्वास का प्रतीक है। कहानी में उन्होंने जो विश्वास और समर्पण रखा है, उसने उन्हें एक सीधे व्यक्ति की कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए 14 साल के लंबे समय को पार कर लिया है। फिल्म के प्रति अपनी भावनाओं और लगाव को व्यक्त करते हुए, Aamir Khan ने कहा, ‘हां, इसमें काफी समय लगा। कुल मिलाकर ठीक 14 साल लेकिन अधिकार हासिल करने के लिए लगभग 8 से 9 साल। इसलिए मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं। पता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है, इसलिए इससे घबराहट बढ़ जाती है कि लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं।’

यह भी पढ़ें – जिम में ट्रेड मिल पर गिरे कॉमेडियन Raju Srivastava, AIIMS में एडमिट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है