PM Modi की Aamir Khan ने की जमकर तारीफ,’मन की बात@100′ सम्मेलन में की शिरकत

0
263

Bollywood में एक्टर Aamir Khan कम ही जगह जाते हैं। उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में जाते हुए भी नहीं देखा गया। ऐसे में इस बार वो ‘मन की बात@100’ सम्मेलन में पहुंचे हैं। प्रसार भारती ने दिल्ली में ‘मन की बात@100’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिनमें उन 100 लोगों को बुलाया गया था जिनके बारे में PM Modi अपने रेडियो कार्यक्रम में बात कर चुके हैं।

एक्टर Aamir Khan और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। Aamir Khan ने प्रधानमंत्री मोदी और इस कार्यक्रम की तारीफ की। उन्होंने कहा, यह बहुत ही बड़ी बात है कि देश का नेता लोगों के साथ बात कर रहा है और अपने विचार रख रहा है। लोगों से सलाह भी ले रहा है। उन्होंने कहा, मन की बात कार्यक्राम को लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। यह बहुत ही ऐतिहासिक बात है।

PM Modi 30 अप्रैल को अपने 100वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। प्रसार भारती ने इस मौके पर सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में अभिनेता आमिर खान, रवीना टंडन, पुदुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, संगीतकार रिक्की केज जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं। बता दें कि इस कार्यक्रम के समापन सत्र को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इस मौके पर एक स्टैंप और सिक्के का भी लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि हैं। यह कार्यक्रम चार सत्रों में संपन्न होना है। पहले सत्र का नाम ‘नारी शक्ति’ रखा गया। दूसरे सत्र का विरासत से उत्थान, तीसरे सत्र का जन संवाद से आत्मनिर्भरता, चौथे सत्र का विषय आह्वान से जन आंदोलन तक रखा गया है।

यह भी पढ़ें – Pakistan में नए वायरस ने दी दस्तक, सामने आया ‘Mpox’ का पहला मामला

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है