Bollywood में काम करने वालों के साथ भी हादसे होते हैं हर बार वो एक्टिंग ही नहीं करते। एक तरफ Bollywood के महानायक Amitabh Bachchan को शूटिंग के दौरान चोट लगी तो वहीं संगीतकार A R Rahman के बेटे A. R. Ameen एक हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा कुछ दिनों पहले स्टेज पर हुआ था जब अचानक वहां लगे झूमर और अन्य चीजें गिर गईं।
A R Ameen ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरों के साथ इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह परफॉर्म कर रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। अच्छी बात रही कि अमीन को कोई चोट नहीं आई लेकिन यह घटना उनके लिए सदमे की तरह है और वह तीन दिन बाद भी इससे उबर नहीं पाए हैं।
Ameen ने स्टेज की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं जहां यह घटना हुई थी। वह सही सलामत हैं इसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं उस सर्वशक्तिमान, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज सुरक्षित और जीवित हूं। तीन रात पहले मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है जबकि मैं कैमरे के सामने परफॉर्म करने की ओर ध्यान दे रहा था’ वह आगे लिखते हैं, ‘क्रेन से लटके झूमर और ट्रस अचानक गिर गए जबकि मैं वहीं बीच में खड़ा था। अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता या फिर कुछ सेकेंड पहले या बाद में होता तो पूरा रिंग हमारे सिर पर गिर जाता। मैं और मेरी टीम सदमे में हैं। अभी इससे उबर नहीं पाए हैं।‘
View this post on Instagram
A R Rahman के तीन बच्चे खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और एआर अमीन हैं। 2015 में तमिल फिल्म O Kadhal Kanmani से प्लैबैक सिंगर के रूप में अमीन ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मौला वा सलीम’ गाना गाया। वह कई भाषाओं में गाना गा चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में भी अमीन ने अपनी आवाज़ दी थी।
अमीन की बहन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ऊपरवाले की कृपा थी। हम तुम्हारे साथ हैं।‘ एक फैन ने लिखा, ‘इसे सोचकर भी डर लग रहा है। हमारी दुआएं हैं और आप अपना ख्याल रखें।‘ एक यूजर ने कहा, ‘अल्लाह आपकी सुरक्षा करे।‘ एक ने कहा, ‘उम्मीद है कोई घायल नहीं हुआ। अपना ध्यान रखिए।‘
यह भी पढ़ें – Project-K की शूटिंग के दौरान घायल हुए Amitabh Bachchan, पसली की हड्डी टूटी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है