8 September – इस राशि के जातकों का मन मुताबिक समय व्यतीत करने से तनाव होगा दूर

0
376

मेष : इस राशि के जातक आज हर मुश्किल काम को परिश्रम द्वारा हासिल कर सकते हैं। नजला, जुकाम जैसी परेशानी से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें, कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वृष : इस राशि के जातकों के लिए आज अगर घर परिवर्तन या सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसको क्रिया रूप देने के लिए उचित समय है। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। अपने मन मुताबिक समय व्यतीत करने से तनाव दूर होगा।

मिथुन : इस राशि के जातक ध्यान दें कि आज अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ भी शेयर ना करें। नौकरी पेशा लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार परितोष मिलने की संभावना है।

कर्क : इस राशि के जातक आज किसी लापरवाही की वजह से बैठे-बिठाये किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। इस समय किसी प्रॉपर्टी की वजह से लोन लेने जैसी स्थितियां बनेंगी। लेकिन यह स्थिति आपके लिए फायदेमंद ही रहेगी।

सिंह : इस राशि के जातकों के आज कुछ नए फायदेमंद संपर्क बनेंगे। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल बनी रहेगी। कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन उदास रहेगा।

कन्या : इस राशि के जातक आज नौकरी से संबंधित रूपए-पैसे का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, कोई गलती हो सकती है। आप हर मुश्किल और परेशानी का सामना करने में सक्षम रहेंगे।

तुला : इस राशि के जातकों को आज व्यापार से संबंधित कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। समाज में आपका मान-सम्मान व रुतबा बढ़ेगा।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों की आज पिछले कुछ समय से कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। किसी के साथ ज्यादा बातचीत करने में समय नष्ट ना करें। अपने काम से ही मतलब रखें।

धनु : इस राशि के जातकों का आज अपने कार्यों के प्रति बहुत अधिक गंभीर और जागरूक रहना लाभदायक स्थितियों का निर्माण करेगा। आर्थिक रूप से कुछ उलझनें एवं समस्याएं बढ़ सकती हैं।

मकर : इस राशि के जातक ध्यान दें कि  बेवजह गुस्सा व चिड़चिड़ापन घर के माहौल में भी तनाव उत्पन्न करेगा। जमीन-जायदाद संबंधी व्यवसाय में आज कोई अच्छी डील हो सकती है।

कुंभ : इस राशि के जातकों की आज कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही आपके पक्ष में रहेंगी। दूसरों की मदद करना भी आपको हार्दिक खुशी देगा। कोई उपलब्धि मिलने की भी संभावना है।

मीन : इस राशि के जातक आज जल्दी सफलता पाने के चक्कर में अपने कैरियर के प्रति किसी गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें। कुछ समय बच्चों के साथ भी अवश्य व्यतीत करें।

यह भी पढ़ें – 7 September – जानें, किन राशि के जातकों को विचार-विमर्श करने से समस्या का मिल जाएगा समाधान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है