मेष : इस राशि के जातकों को आज किसी से मन की बात कहने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए, हो सकता है वर्तमान समय का रिश्ता भी खराब हो जाएं। युवाओं को यातायात नियमों का गंभीरता के साथ पालन करना होगा।
वृष : इस राशि के सोफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वाले जातक आज डाटा को लेकर अलर्ट रहें। व्यापार में परेशानियों के बाद भी आपके व्यवसाय में कमी नहीं आएगी, साथ ही आप वैकल्पिक व्यवस्था भी तलाशने में सफल होगें। नसों से संबंधित समस्या होने की आशंका है, जिसको लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
मिथुन : इस राशि के जातकों को आज अनावश्यक क्रोध के चलते स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हाई बी.पी के मरीज आज कुछ अलर्ट रहें। जमीन या प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो निर्णय लेना सार्थक रहेगा।
कर्क : इस राशि के जातकों को आज बड़े सौदों से मुनाफा हो सकता है। युवाओं के लिए नई जिम्मेदारीयां काम का बोझ बढ़ाने के साथ आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाएगी, अच्छे अवसरों का हाथ से जाने न दें। स्वास्थ्य में खान-पान का ध्यान रखें, ओवर ईटिंग करने से बचें। परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
सिंह : इस राशि के जातक अपनी परेशानियों का आज के दिन भगवान की कृपा से कोई न कोई रास्ता अवश्य खोज लेंगे। सेहत में वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
कन्या : इस राशि के जातक अपनी रोज़ की एक जैसी लाइफ से अगर बोर हो गए हैं तो आज के दिन समय निकालकर कुछ देर गार्डनिंग करें, वर्तमान समय में नेचर के करीब रहना आपके लिए अति आवश्यक है, ऐसा करने से खुद को हल्का और प्रसन्न महसूस करेंगे।
तुला : इस राशि के जातक आज अपनी प्राथमिकताओं के बारे में एक बार फिर से सोच लें। आपको क्या क्या करना है और क्या नही ? इन प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करने के लिए तैराकी करें और दौड़ लगायें। भविष्य को लेकर चिंता न करें।
वृश्चिक : इस राशि के जातकों क आज वित्तीय जरुरतो पर अप्रत्याशित मांगों की वजह से दिन परेशानी में रह सकता हैं। आपने अपने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी बिलों और अन्य दायित्वों की जाँच करें।
धनु : इस राशि के जातकों को आज ये बात अच्छी तरह से समझ में आ सकती है कि पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। संभव है कि आज आपकी आंखें किसी से चार हो जाएं। अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें।
मकर : इस राशि एक जातकों का आज का दिन बहुत लाभदायक नहीं है इसलिए अपनी जेब पर नजर रखें और जरूरत से ज्यादा खर्चा ना करें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है।
कुंभ : इस राशि के जातक आज किसी के उकसावे को नजरअंदाज करें। बात बढ़ सकती है। काम में मन नहीं लगेगा।
मीन : इस राशि के जातक आज जोखिम उठाने व जल्दबाजी करने से बचें। इस राशि के जातकों ने अगर कोई उधार लिया हुआ है तो उसे जल्दी ही चुका दें। अनदेखी में निकट भविष्य में वह राशि बड़ी मात्रा में आपको परेशान कर सकती है।
यह भी पढ़ें – 3 September – जानें, किस राशि के जातक आज किसी तरह के विवाद को न दें बढ़ावा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है