Corona virus ने फिर से अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। इस बार Corona बच्चों को अपनी चपेट में ज़्यादा तेज़ी से ले रहा है। स्कूल के बच्चों में Corona संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिनों में तीन स्कूल के बच्चे Corona संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसमें जीडी गोयनका, कैथेड्रल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं। मंगलवार (3 मई) को 13 और बुधवार को 20 लोगों में Corona संक्रमण की पुष्टि हुई है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक सभी संक्रमित बिना लक्षण के हैं। उन्होंने बताया कि पहली व दूसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की दर 7.5 से 8.5 थी। मौजूदा समय में 8.2 फीसदी बच्चे संक्रमण की जद में हैं।
दो दिनों में 33 लोग Corona virus की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैथेड्रल स्कूल में एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि GD Goenka और The Millennium School में भी एक-एक बच्चा संक्रमण की चपेट में आ गया है।
यह भी पढ़ें – ललितपुर कांड पर Yogi सरकार से Akhilesh Yadav ने कर डाला सवाल
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है