27 May – जानें किस राशि के जातकों को आज अपने व्यापार में थोड़ी सतर्कता बरतने की है ज़रूरत

0
179

मेष : इस राशि के जातकों को आज अपने व्यापार में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है और अपने चारों और कड़ी नजर बनाए रखनी होगी क्योंकि आज आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको आज किसी की बातों में नहीं आना है।

वृष : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ उलझन भरा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के सामने आज उनका साथी कोई ऐसी मांग रख सकता है, जिसे पूरी करने में उन्हें परेशानी होगी। व्यापार में भी यदि आज आप कोई निर्णय लें, तो अपना दिल और दिमाग दोनों की सुन कर लें और किसी की बातों में ना आए, नहीं तो आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मिथुन : इस राशि के जातकों के घर आज सायंकाल के समय किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

कर्क : इस राशि के जातक अगर आज व्यापार के लिए कोई यात्रा करेंगे, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज यदि आप किसी व्यक्ति पर भरोसा करके कोई निर्णय लेने वाले हैं, तो उससे पहले कई बार सोच लें, नहीं तो भविष्य में वह गलत हो सकता है।

सिंह : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आपके मन में कोई भय बना रहेगा कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए, जिसके कारण आप अपने कुछ कार्य को भी बिगाड़ देंगे।

कन्या : इस राशि के रोजगार की दिशा में कार्यरत जातकों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती हैं, जिससे उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपको आय के नए अवसर प्राप्त होगे।

तुला : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कुछ काम सौंपा जा सकता है, जिस कार्य को करने के लिए आप काफी समय से इच्छुक थे।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों को परिवार में आज अपने भाई व बहन से मदद लेनी पड़ सकती है, जिससे आपके कुछ रुके हुए कार्य बनेंगे। आज आप दूसरों के लिए अच्छा सोचेंगे।

धनु : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपना पूरा दिन व्यापार उलझनों में ही रहेगे जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे और आपकी माता जी आप से नाराज़गी जता सकती हैं।

मकर : इस राशि के जातक आज स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नई जान डालने का सही समय है।

कुंभ : इस राशि के जातक आज अगर लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियां खड़ी कर सकता है। अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें।

मीन : इस राशि के जातक आज अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा।

यह भी पढ़ें – 26 May – जानें किस राशि के जातक आज गैर-जरूरी बातों पर न दें ध्यान, अन्यथा दिल रहेगा उदास

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है